अपराध
शराब पार्टी कर रहे तीन शराबी गिरफ्तार

रिपोर्ट-सुमित शर्मा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार ): ललमटिया पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर घर मे शराब पार्टी कर रहे तीन शराबी को धर दबोचा।गिरफ्तार शराबी की पहचान नसरतखानी निवासी उदित नारायण झा के पुत्र गौतम झा,आउटपोस्ट लेन निवासी राम चन्द्र तांती के पुत्र सूरज कुमार ताती व बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल निवासी नारायण झा के पुत्र रंजीत झा के रूप में हुई है।ओपी प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नसरतखानी मोहल्ले के एक घर मे कुछ लोग शराब पार्टी कर रहे है।उक्त सूचना पर छापेमारी कर तीन शराबी को गिरफ्तार कर लिया है।उनके मुंह से काफी तेज दुर्गंध आ रही थी।ब्रेथ अनेलयजर से जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई।गुरुवार को सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।