रिपोर्ट – इशू राज
सिल्क टीवी/ भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में मध निषेध विभाग के द्वारा शनिवार को उपायुक्त संजय कुमार की मौजूदगी में शराब तस्करी में जब्त किए गए, दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की नीलामी की गई। इस दौरान दूरदराज से लोग नीलामी में शामिल हुए और वाहनों की बोली लगाई गई।

नीलामी में कुल 62 वाहनों की बोली लगी, जिसमें 2 पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन के अलावा ट्रक भी शामिल है। इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि ऑक्शन में 190 वाहनों की नीलामी की जानी थी, वहीं नीलामी के दौरान एक चार पहिया स्कॉर्पियो की 12 लाख 15 हजार रूपये की नीलामी की गई। इसके अलावा सबसे निम्नतम कीमत पर मोटरबाइक की बोली लगी। इस मौके पर उत्पाद विभाग के अधिकारी के अलावा एमवीआई अनिल कुमार, ब्रह्मदेव, समेत कई लोग मौजूद रहे।