रिपोर्ट – सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी/ भागलपुर (बिहार) : बिहार सरकार अवैध शराब और शराबियों को लेकर लगातार सख्ती अपना रही है। वहीं राज्य के मुखिया के निर्देश पर वरीय पदाधिकारियों द्वारा अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिया गया।

साथ ही शराब पीने की पुष्टि के लिए सभी थाना और ओपी में ब्रेथ एनेलाइजर मशीन उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि ओपी में ब्रेथ एनेलाइजर मशीन उपलब्ध नहीं होने से दूसरे थाना की ब्रेथ एनालाइजर से संदिग्ध नशेड़ियों की जांच कराई जाती थी, जिससे पुलिस कर्मियों को परेशानी होती थी ।