
रिपोर्ट – बिरेन्द्र कुमार
सिल्क टीवी, गोराडीह भागलपुर : बिहार में शराबबंदी है लेकिन यहां आए दिन इस कानून का खुलेआम मजाक बनाया जाता है। सुशासन बाबू बिहार में शराबबंदी को लेकर डंका पीटते नजर आते हैं, लेकिन प्रतिदिन बिहार के कोने कोने में शराब के साथ शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। जिससे साफ़ पता चलता है कि शराब माफिया किस तरह से बिहार में खुलेआम सरकार को चुनौती देकर शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर के गोराडीह थाना क्षेत्र का है, जहां सोमवार की देर रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर गोराडीह थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने फरका टोला मोहनपुर` में एक सेंट्रो कार की तलाशी ली , जिससे भारी मात्रा में कई ब्रांड के विदेशी शराब और बीयर बरामद किये गए । यहीं नहीं पुलिस ने मौके से चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया। तस्करों की पहचान मुंदीचक निवासी रोहित कुमार, सुल्तानगंज निवासी छोटू कुमार, विवेक कुमार और छोटू कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शराब गोंडा से भागलपुर लाया जा रहा था और कार में आगे और पीछे नंबर प्लेट पर प्रेस का स्टीकर लगा था। जिससे साफ जाहिर होता है कि तस्करों ने चकमा देने की नियत से प्रेस के नाम का इस्तेमाल किया। बहरहाल चारों तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।