शमशान घाट पर डोम राजा की नहीं चलेगी मनमानी, मजिस्ट्रेट तैनात

सैयद इनाम उद्दीन
सिल्क टीवी भागलपुर/बिहार :भागलपुर के श्मशान घाटों पर शवों की अंत्येष्टि के लिए आने वालों से लकड़ी समेत अन्य सामग्री और शव जलाने के नाम पर की जानेवाली मनमानी वसूली की शिकायतों पर जिला प्रशासन सख्त हो चुका है। जिला प्रशासन की ओर से शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए श्मशान घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। जिससे अंत्येष्टि करने आए लोगों को कोई परेशानी ना हो, और इसको लेकर घाट के समीप नगर निगम के अधिकारी और कर्मियों का मोबाइल नंबर भी बैनर में दिया गया है। बता दें जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर जिले के सुल्तानगंज और बरारी श्मशान घाट पर डोम राजा की मनमानी को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। वहीं मामले को लेकर सदर एसडीओ आशीष नारायण ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के अंतिम संस्कार में कोई शुल्क ना लगे और घाट पर डोम राजा मनमानी वसूली नहीं कर सके, इसके लिए श्मशान घाट पर तीन पालियों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। SDO ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बाद जिला प्रशासन की ओर से नि:शुल्क अंतिम संस्कार कराए जाने की व्यवस्था की गई है, लेकिन अगर किसी व्यक्ति को किसी तरह की असुविधा या परेशानी होती है, तो वह श्मशान घाट पर जिला प्रशासन के द्वारा जारी दूरभाष नंबर पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही कहा कि किसी भी स्थिति में शव जलाने आये पीड़ित लोगों के साथ नियम विरुद्ध कार्य करने पर दोषियों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।