
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : वसंत पंचमी के अवसर पर भागलपुर के आनंदराम ढांढानियां सरस्वती विद्या मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि विधान से सरस्वती पूजन संपन्न हुआ। भगवती मां सरस्वती के स्वागत के लिए विद्यालय परिसर में विद्यालय परिवार और छात्राओं द्वारा सुंदर रंगोली बनाई गई, जबकि विद्यालय के केशव सभागार में आकर्षक पूजा पंडाल बनाकर फूलों से मां शारदे के दरबार को सजाया गया। वहीं संस्कृताचार्य पंडित अमरेंद्र पांडेय ने पूजा संपन्न कराया, जबकि पूजन में विद्यालय परिवार के सदस्यों ने शामिल होकर माता से मनवांछित फल की कामना की। इधर प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों एवम् छात्र छात्राओं को सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं दी। वहीं श्याम कृपा क्लब की ओर से भागलपुर लोहापट्टी स्थित भगवती कॉम्प्लेक्स में वसंत पंचमी पर युवक युवतियों और बच्चों ने पूरे भक्ति भाव से माता सरस्वती की पूजा अर्चना की। इस दौरान क्लब के सभी सदस्यों के बीच पूजा को लेकर काफी उत्साह देखा गया। वहीं मौके पर आदित्य, अक्षत, तनु, चंदा, सत्यम, शिवम समेत छात्र छात्राओं ने मां शारदे से अच्छी शिक्षा और समृद्धि की कामना की।

इसके अलावा भागलपुर के भीखनपर में एकता क्लब की ओर से वसंत पंचमी के अवसर पर शनिवार को मां शारदे की पूजा पूरे भक्तिभाव से की गई। इस दौरान पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच माता सरस्वती की पूजा बच्चों और युवाओं ने की। मौके पर बच्चों ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण विगत दो वर्षों से पूजा नहीं हो सकी, लेकिन इस वर्ष जरूरी सावधानी बरतते हुए पूजा की जा रही है। साथ ही कहा की पूजा के माध्यम से माता सरस्वती से विद्या विवेक के साथ देश की महामारी से रक्षा की कामना करते हैं। मौके पर युवा बच्चे और श्रद्धालु मौजूद रहे।