स्वास्थ्य
वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों से बचें

सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार ):देश में कोरोना वायरस का महासंकट पीछा नहीं छोड़ रहा है। इस संकट के बीच वैक्सीनेशन का काम भी तेज़ी से चल रहा है। भागलपुर के अलग-अलग हिस्सों में सरकारी और प्राइवेट सेंटर्स पर कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को वॉर्ड नंबर 33 में वैक्सीन शिवर लगाया गया। वहीं पार्षद साबरा ने बताया कि शिविर में कुल 40 लोगों ने कोरोना का वैक्सीन लिया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा और पार्षद पति मो. मेराज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि टीका को लेकर किसी भी तरह के भ्रम में ना रहें साथ ही अफवाहों से बचें। स्वास्थ कर्मियों ने बताया कि कोविड से बचाव का टीकारण ही एक विकल्प है।