वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम ने की लंबित नीलाम पत्र वादों की समीक्षा….

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला, अनुमंडल, प्रखंड और अंचल स्टार पर लंबित नीलाम पत्र वाद के निष्पादन की विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी स्तरों पर लंबित नीलाम पत्र वाद से संबंधित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। डीएम ने अंचल स्तर पर नवगछिया में चार, बिहपुर में दो, खरीक में 41, नारायणपुर में 81, जगदीशपुर में दो सौ 37, नाथनगर में 98, सबौर में 30, कहलगांव में तीन सौ 86, सुल्तानगंज में एक सौ 68 नीलाम पत्र से संबंधित लंबित मामले का अविलम्ब निष्पादन करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय नीलाम पत्र पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को संबंधित बैंको से समन्वय स्थापित करते हुए लंबित नीलाम पत्र वाद के निष्पादन की दिशा में ठोस कार्रवाई का निर्देश दिया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक के दौरान सभी नीलामपत्र पदाधिकारियो को वर्तमान माह में बकायेदारों से ऋण वसूली के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया।