विषहरी पूजा की तैयारी को लेकर डीएम से मिले पूजा समिति के सदस्य….

रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी भागलपुर : भागलपुर में बिहुला विषहरी पूजा की तैयारी शुरू हो चुकी है, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा सभी संस्थान एवं प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया गया। बता दें कि बीते वर्ष भी कोराेना काल को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए सरकार द्वारा सभी मंदिरों में सरकारी पूजा के अलावा सामूहिक पूजा और प्रतिमाओं की स्थापना पर रोक लगाया गया था। वहीं बिहुला विषहरी केंद्रीय पूजा समिति के सदस्य आगामी विषहरी पूजा कार्यक्रम को संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां डीएम सुब्रत कुमार सेन ने पूजा समिति के सदस्यों को कोविड गाइडलाइन के तहत पूजा अर्चना को लेकर कई दिशा निर्देष दिए। बैठक के बाद विषहरी पूजा समिति के अध्यक्ष भोला मंडल ने बताया कि विषहरी पूजा आस्था का पर्व है जिसे अंग प्रदेश में वर्षो से मनाया जाता रहा है, साथ ही कहा कि कोरोना काल को देखते हुए प्रतिमा स्थापित करने और दूर दूर से आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा डलिया चढ़ाने को लेकर भी जिलाधिकारी से विशेष चर्चा हुई, जहां डीएम ने 6 अगस्त तक सरकारी गाइडलाइन जारी होने की बात कही है। मौके पर समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सहित कई पदाधिकारी और मेढ़पति मौजूद रहे।