विषहरी पूजा एवं मुहर्रम पर्व का आयोजन सरकारी दिशा निदेशों के अनुसार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया जायेगा

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में आसन्न विषहरी पूजा एवम मुहर्रम पर्व के अवसर पर समुचित विधि व्यवस्था संधारण के संबंध में विचार विमर्श के उद्देश्य से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी ने उक्त अवसर पर कहा की संक्रमण से बचाव हेतु संचालित टीकाकरण अभियान एवं निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुपालन के फलस्वरूप COVID:19 संक्रमण संबंधी मामलों में निरंतर कमी हो रही है,फिर भी अन्य राज्यो में संक्रमण संबंधित मामलों में वृद्धि को देखते हुए सावधानी अभी भी अपेक्षित है।अतः वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए विषहरी पूजा एवं मुहर्रम पर्व का आयोजन सरकारी दिशा निदेशों के अनुसार संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित सावधानियों के साथ करना अनिवार्य एवम जनहित में अपेक्षित होगा।जिलाधिकारी ने उक्त अवसर पर कहा कि गृह विभाग द्वारा जारी निदेश जो दिनांक 25.08.2021 तक प्रभावी हैं के अनुसार धार्मिक स्थल बंद रहेंगे, सार्वजनिक स्थलों पर धार्मिक आयोजन नही किया जा जायगा।असावधानी की स्थिति में COVID:19 संक्रमण के संभावित खतरे की देखते हुए किसी भी प्रकार के जुलूस का आयोजन जनहित में प्रतिबंधित रहेगा।उक्त अवसर पर बैठक में उपस्थित विषहरी पूजा समिति के अध्यक्ष, मुहर्रम सेंट्रल कमिटी के अध्यक्ष एवं शांति समिति के सदस्यों द्वारा पर्व आयोजन के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दिए गए।कुछ शांति समिति सदस्यों द्वारा जिला के चिन्हित स्थलों पर साफ सफाई की व्यवस्था के संबंध में सुझाव दिया गया है। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को चिन्हित स्थलों पर साफ सफाई की व्यवस्था हेतु अविलंब ठोस कारवाई का निदेश दिया है।बैठक के दौरान सभी माननीय शांति समिति के सदस्यों ने जिला प्रसाशन को एक सुर में आस्वस्त किया कि वे विषहरी पूजा एवं मुहर्रम पर्व का आयोजन सरकारी दिशा निदेशों एवं COVID:19 संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप सुनिश्चित करने की दिशा में ठोश प्रयास करेंगें।बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक,नवगछिया, पुलिस अधीक्षक(नगर),अपर समाहर्त्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी(सदर) सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।