
रिपोर्ट – इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के मयागंज अस्पताल में विश्व स्वास्थ संगठन द्वारा आयोजित विश्व स्तनपान दिवस मनाया जा रहा है, जिसमें जिले के कई इलाकों से आई महिलाओं को स्तनपान कराने और उससे होने वाली खूबियों को लेकर विशेष जानकारी दी गई, वहीं इस कार्यक्राम के दौरान अस्पताल अधीक्षक असीम कुमार दास ने बताया की स्तनपान नहीं होने के कारण नवजात शिशुओं में काफ़ी समस्याएं देखने को मिल रही है, उन्होंने कहा की आजकल के आधुनिक और विकसित समाज में भी प्रेगनेंसी के बाद महिलाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में नवजात शिशुओं को स्तनपान नही कराने के कारण बच्चे में एंटीबॉडी नहीं बन पाता है, जिस कारण बच्चे कई बीमारियों के संक्रमण का शिकार बन जाते हैं, साथ ही बताया गया कि जन्म के बाद बच्चे को मां का दूध पिलाना आवश्यक है, जबकि पश्चिमी सभ्यता अपनाने के कारण कई महिलाओं में स्तनपान को लेकर गलतफहमियां हैं, साथ ही कहा कि डब्ल्यूएचओ विश्व भर में लगातार महिलाओं को स्तनपान कराने के प्रति जागरूक कर रही है, जिससे ब्रेस्ट कैंसर के अलावा अन्य बीमारियों से भी बचाव किया जा सके। मौके पर कई विभाग के चिकित्सक मौजूद रहे।