विश्व स्तनपान दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन…

रिपोर्ट – सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :
भागलपुर के नाथनगर रेफरल अस्पताल में विश्व स्तनपान दिवस को लेकर स्तनपान सप्ताह मनाया गया। इस दौरान सीडीपीओ मेरी लता कीसकू, अस्पताल प्रभारी डॉ अनुपमा सहाय, की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग और बंधन कोननगर एनजीओ की ओर से विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया। बता दें कि प्रत्येक वर्ष 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसके माध्यम से महिलाओं को जागरूक कर शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्तनपान के महत्व और लाभ के बारे में स्वास्थ्य कर्मियों को बताया गया। वहीं सीडीपीओ ने कहा कि बच्चा जब जन्म लेता है, तो उसे एक घंटे के अंदर स्तनपान कराना चाहिए, क्योंकि उस वक्त स्तनपान कराने से माँ के दूध से मिलने वाले पोषक तत्व शिशु के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर बेहतर प्रभाव पड़ता है। मौके पर बंधन की टीम लीडर प्रियंका कुमारी, एचसीओ सोनाली झा, बीएचएम अपर्णा, रितु प्रिया समेत सेविका दीदी, आशा, एएनएम और बंधन की स्वास्थ्य सहायिका मौजूद रही।