
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से शुक्रवार को भागलपुर सदर अस्पताल से कैंसर जागरुकता रैली निकाली गई। रैली के जरिये लोगों को मुंह, गर्भाशय एवं ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक किया गया।

रैली अस्पताल परिसर से निकलकर घंटाघर होते हुए पुन: सदर अस्पताल में आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर डॉ. प्रिया ने बताया कि स्तन यानी ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाली कॉमन बीमारी है। अगर इसके लक्षण को प्रारंभिक अवस्था में पहचान कर जांच कराई जाए तो बीमारी का पूरा इलाज हो सकता है। उन्होंने कहा कि जांच में यदि किसी मरीज में कैंसर पाया जाता है तो उसका ईलाज हमलोग मुजफ्फरपुर स्थित कैंसर अस्पताल में करते हैं।

इधर भागलपुर के प्रसिद्ध मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ. सनातन कुमार ने बताया कि देश में कैंसर मरीजों की संख्या बढ़ने का मुख्य कारण तम्बाकू सेवन है। डॉ. सनातन ने कहा कि सरकार को शराबबंदी कानून की तरह तंबाकू की खरीद बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए। तभी देश में कैंसर मरीजों की संख्या घटेगी।

वहीं खुशी डेंटल केयर के मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ. कुन्दन शाह ने कहा कि उनके क्लीनिक में प्रतिदिन कैंसर के मरीज आते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ लोग झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में पढ़कर कैंसर को दावत दे रहे हैं। डॉ. कुन्दन की माने तो लोगों को एक्सपर्ट दंत चिकित्सक से ही ईलाज करवाना चाहिए।

कैंसर दिवस पर O.R.O डेंटल केयर के दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ डॉ. इजहरुल ईनाम ने कहा कि कैंसर सबसे घातक रोगों में से एक है। दुनिया भर में हर साल लाखों लोगों को कैंसर के चलते अपनी जान गंवानी पड़ जाती है। लेकिन यह लाइलाज बीमारी नहीं है। बल्कि इसका उपचार संभव है। उन्होंने लोगों से कैंसर के लक्षण नजर आते ही चिकित्सक से परामर्श लेने की बात कही।

वहीं शारदा डेंटल केयर के मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. शुभांकर कुमार सिंह ने बताया कि लोग अपनी डाइट में सुधार और बदलाव करके कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं। साथ ही डॉ. शुभांकर ने विश्व कैंसर दिवस पर लोगों से नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने की अपील भी की।