विश्वविद्यालय में जर्नलिज्म का खुलेगा अलग विभाग : कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता..

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में लम्बे समय बाद फिर से हिन्दी पत्रकारिता एवं जनसंचार में पीजी डिप्लोमा कोर्स को कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की पहल पर शुरू किया गया है। पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एण्ड मास कम्युनिकेशन कोर्स के नए सत्र का उदघाटन मंगलवार को कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, संपादक राकेश रंजन और जीवेश रंजन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय में फिर से जर्नलिज्म कोर्स की शुरुआत होना काफी हर्ष की बात है। कोर्स का पुनर्जन्म हुआ है। अब तक 20 छात्रों का नामांकन होना सुखद पहलू है। उन्होंने कहा कि छात्रों की संख्या को और भी बढ़ाने की जरूरत है। मालूम हो कि जर्नलिज्म में कुल 60 सीटें हैं। कुलपति ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश होगी कि टीएमबीयू में जल्द ही जर्नलिज्म का अलग विभाग बने। इसके लिए प्रयास तेज किये जाएंगे। कहा की यहां मीडिया सेंटर की भी व्यवस्था की जाएगी। ताकि छात्रों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म मिल सके। उन्होंने इसके लिए जर्नलिज्म कोर्स के डायरेक्टर प्रो. योगेन्द्र को प्रस्ताव देने का निर्देश दिया है | वहीं प्रो. योगेन्द्र ने कहा की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के मार्गदर्शन में पत्रकारिता कोर्स को दुबारा शुरू किया गया है। जो छात्रों के लिए सुखद क्षण है। उन्होंने पाठ्यक्रम में संशोधन को भी जरुरी बताया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए हिन्दी विभाग के वरीय शिक्षक प्रो. बहादुर मिश्र ने कहा कि टीएमबीयू से जर्नलिज्म का कोर्स करने वाले कई छात्र विभिन्न मीडिया हाउस में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूत करने में मीडिया की निर्णायक भूमिका है। इस अवसर पर सीसीडीसी डॉ केएम सिंह, कुलसचिव डॉ निरंजन प्रसाद यादव, जनसम्पर्क पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार दिनकर सहित कई मीडियाकर्मी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।