विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला के आयोजन पर रोक,शिवभक्त मायूस

रिपोर्ट – इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेला का आगाज रविवार से सुरु होने वाला है | लेकिन काेरोना वायरस संक्रमण ने इस बर्ष विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला के आयोजन पर रोक लगा दी है | लगातार दूसरे बर्ष भी बाबा मंदिरो को आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है | मेला का आयोजन नहीं होने से शिवभक्त काफी मायूस है | बोल बम के जयकारो से गुंजायमान रहने वाले कावरिया पथ पर श्रद्धालुओं का उत्साह कोरोना ने फीका कर दिया है | देवघर प्रसाशन ने मंदिरो को बंद रखने की सुचना भागलपुर ,बांका और मुंगेर जिला प्रसाशन को दे दी है जिससे सम्बंधित जिला अपने अपने क्षेत्र में बाहर से आने वाले शिवभक्तों को रोक सके | भागलपुर जिला प्रसाशन ने सुल्तानगंज गंगा घाट की बैरेकेडिंग कर दी है जिससे कोई भी शिवभक्त गंगा स्नान कर कांवर यात्रा नहीं निकाल सके | साथ ही जिला प्रसाशन द्वारा लोगो से घरो में रहकर ही पूजा करने की अपील की है |
इधर, सीमावर्ती क्षेत्रों में भी पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. जिससे देवघर आने वाले यात्रियों को सीमा पर ही रोक दिया जाए |