
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर बुधवार को जिले भर में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत जिले के शहरी और सभी ग्रामीण क्षेत्रों प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर 339 सेशन साइट बनाया गया। जहाँ स्वास्थ्य विभाग समेत वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में टीकाकरण के प्रति जागरूक कर लोगों को वैक्सीन लगाया गया। इसी को लेकर भागलपुर शहरी क्षेत्र में भी 36 वैक्सीन साइट पर लोगों को टीका लगाया गया। वहीं कोविड 19 से बचाव को लेकर टीकाकरण महा अभियान के अंतर्गत बुधवार को सदर एसडीओ आशीष नारायण की मौजूदगी में दुर्गा पूजा महासमिति की ओर से आम लोगों को टीका लेने के लिए जागरूक करने को लेकर अभियान चलाया गया। इस दौरान नुक्कड़ सभा के माध्यम से पूजा समिति के अध्यक्ष अभय घोष सोनू, संयोजक विनय कुमार सिन्हा, कमल जायसवाल समेत कई सदस्यों ने कई मोहल्ले में जाकर लोगों को वैक्सीन की उपयोगिता और Corona से बचाव के बारे में जानकारी दी, और Covid वैक्सीन की गाइड लाइन का पालन करने के साथ अनिवार्य रूप वैक्सीन लगवाने की अपील की। साथ ही कई लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर भी पहुँचाया गया जहां आम नागरिकों के आलावा समिति के सदस्यों ने भी वैक्सीन लिया। मौकेपर दुर्गा पूजा महासमिति के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। मौके पर आनंद मिश्रा, भगवान् यादव, जयनंदन आचार्य, तरुण घोष, अशोक सरकार, पप्पू जायसवाल समेत कई लोगों ने लोगों को टीका लगवाने को लेकर जागरूक किया। इधर, डीएम के निर्देश पर गोराडीह प्रखंड में आयोजित विशेष टीका अभियान के अंतर्गत सभी पंचायत में केंद्र बनाकर लोगों को वैक्सिन लगाया गया। जहां लोगों में काफी। इसको लेकर गोराडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि गोराडीह प्रखंड में कुल 23 वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया, जहां 15 सौ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रख गया था, लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों के कारण लक्ष से अधिक लोगों कोरोना टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि गोराडीह प्रखंड क्षेत्र में बनाए गए केंद्रों पर दो हज़ार 50 लोगों को टीका लगाया गया। इसके अलावा भागलपुर के विभिन्न प्रखंडों में लोगों ने कोविड से बचाव के लिए टीका लगवाया।