विशिष्ट अतिथियों को भेजी गई भागलपुर के प्रसिद्ध जर्दालू आम की सौगात…

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : भागलपुर का जर्दालू आम प्रत्येक वर्ष सौगात के रूप में जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई मंत्रियों और देश के विशिष्ट अतिथियों को भेजा जाता है। इसी परम्परा को कायम रखते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों की देख रेख में रविवार को भागलपुर – आनंद विहार स्पेशल विक्रमशिला एक्सप्रेस से जर्दालु आम का पैकेट दिल्ली भेजा गया। इससे पूर्व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुल्तानगंज के तिलकपुर मधुवन नर्सरी में कृषि पदाधिकारी के नेतृत्व में जर्दालु आम की पैकिंग कराई गयी थी। इसको लेकर सहायक कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2007 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर देश के विशिष्ट अतिथियों को जर्दालु आम का पैकेट बनाकर सौगात भेजने की परम्परा शुरू की गई थी, जो आज भी जारी है। हम आपको बता दें कि भागलपुर का जर्दालु आम देशभर में अपने स्वाद को लेकर काफी लोकप्रिय है, और भागलपुरी सिल्क के साथ जर्दालु आम से भी शहर की पहचान जुड़ी है। मौके पर कृषि विभाग के पदाधिकारी समेत विभाग के कई कर्मी मौजूद रहे।