
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ की ओर से अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया गया। शुक्रवार को तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कॉलेजों में कर्मियों ने संघ के आह्वान पर धरना दिया।

कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री सुशील मंडल ने बताया कि धरना की सूचना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पाण्डेय, रजिस्टर डॉ. निरंजन प्रसाद यादव समेत संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है।

उन्होंने कहा कि लंबित मांगों के पूरा नहीं होने पर संघ धरना दे रहा है। कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर 18 एवं 19 जनवरी को सभी शिक्षकेत्तर कर्मी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। प्रक्षेत्रीय मंत्री ने बताया कि हड़ताल के दौरान विश्वविद्यालय को बंद कराया जाएगा। साथ ही कुलपति का घेराव भी करेंगे।

इधर विभिन्न मांगों को लेकर भागलपुर टीएनबी कॉलेज में कर्मचारियों ने प्राचार्य कक्ष के बाहर जमकर नारेबाजी की और कार्य बाधित रखा। कर्मियों ने कहा कि बकाया वेतन, पेंशन भुगतान, अनुकंपा पर नियुक्ति, सीनेट मेंबर का चुनाव कराने, कोर्ट से पारित आदेश की अवहेलना सहित अन्य मांगों के पूरा नहीं होने तक आन्दोलन जारी रहेगा।