
रिपोर्ट – संजीव कुमार
सिल्क टीवी, सुल्तानगंज भागलपुर : भागलपुर के सुल्तानगंज विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल ने कोविड 19 को लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में दौरा करते हुए वैक्सीनेशन केन्द्रों और जल जमाव की स्थिति का निरीक्षण किया। जहां ग्रामीणों द्वारा वार्ड मे जल जमाव से होने वाली परेशानी के बारे में विधायक को बताया गया। इस दौरान विधायक ने मीडिया को बताया कि कोविड 19 को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए वैक्सीनेशन दिलवाए गए। जिसमें उर्दू मध्य विद्यालय में 50 लोगों का वैक्सीनेशन कराया गया। सभी केंद्रों पर वैक्सीनेशन कार्य जारी है। साथ ही वार्ड मे जलजमाव की समस्याओं के निदान के कार्यपालक पदाधिकारी को विधायक ने निर्देश दिया। मौके पर जदयू कार्यकर्ता नोमान अंसारी, नाहेद अंसारी, डॉ.जमील,दुलारे, सहित स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, हेल्थ मैनेजर, मौजुद थे।