विधायक ने किया प्रतिनिधि मनोनीत, नवनियुक्त प्रतिनिधि ने कहा जिम्मेवारी निर्वहन करने की कही बात….

रिपोर्ट – राकेश कुमार
सिल्क टीवी, जगदीशपुर भागलपुर : नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अली अशरफ सिद्दीकी ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर, नाथनगर व सबौर प्रखंड के लिए रंजीत कुमार यादव को जगदीशपुर प्रखंड के लिए प्रतिनिधि मानोनीत किया है। इसके अलावा अभय कुमार को नाथनगर तथा मो. ताज को सबौर प्रखंड के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया है। प्रतिनिधि मनोनीत करने के बाद जिलाधिकारी, एसडीओ सहित तीनों प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए पत्र भी निर्गत किया जा चूका है। विधायक ने कहा उनकी अनुपस्थिति में सभी प्रतिनिधि अपने-अपने प्रखंड के किसी भी प्रखंड स्तरीय सरकारी, गैरसरकारी बैठकों में हमारा प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं विधायक प्रतिनिधि मनोनीत होने के बाद रंजीत कुमार यादव ने कि मिली जिम्मेवारी का वे बेहतर तरीके से निर्वहन करने का हरसंभव प्रयत्न करेंगे।