
रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी भागलपुर : अक्सर सुर्खियों में रहने वाले गोपालपुर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के़ बॉडी गार्ड की दादागिरी सामने आई है। ताजा मामला बरारी थाना क्षेत्र का है, जहां विधायक के बड़बोले अंगरक्षक ने एक डिलीवरी बॉय की सरेआम पिटाई कर दी। मामले को लेकर बताया जा रहा है की डिलेवरी बॉय आदित्य आजाद रविवार की दोपहर डिलीवरी देने विधायक आवास पर गया था, तभी विधायक के बॉडीगार्ड कुणाल बैकुंठ सिंह से पैसे की लेन देन को लेकर उसका विवाद हो गया। पीड़ित डिलेवरी बॉय आदित्य आजाद ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से आइडेंटिफाई प्लस के कुरियर कंपनी में काम कर रहा है, और रविवार की दोपहर बरारी स्थित विधायक आवास पर कुणाल बैकुंठ सिंह के नाम से डिलीवरी देने गया था, और इसी दौरान विवाद हो गया। जिसमें विधायक के बॉडिगार्ड ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। डिलीवरी ब्वॉय का या कहना है कि बॉडीगार्ड एवं उसके कुछ साथियों ने डिलीवरी का सामान भी उससे छीन लिया। वही घटना की जानकारी मिलने पर कंपनी के मैनेजर अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे और घायल आदित्य आजाद को लेकर बरारी पुलिस के समक्ष आरोपियों के खिलाफ लिखित आवेदन दर्ज कराया। मैनेजर ने कहा कि डिलीवरी पर्सन लगातार लोगों की सेवा में तत्पर हैं, बावजूद इसके एक जनप्रतिनिधि के बॉडीगार्ड द्वारा इस तरह का दुर्व्यवहार करना काफी निंदनीय है। साथ ही पुलिस प्रशासन से मामले की जाँच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की।