
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : सात वर्षों से बकाए अनुदान की राशि के भुगतान को लेकर वित्त रहित शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। वहीं रविवार को भागलपुर में बिहार विधानसभा अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री को वित्त रहित अनुदानित शिक्षक एवं शिक्षकेतर संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने ज्ञापन देकर वेतन भुगतान की मांग की। डॉ. प्रदीप ने कहा कि मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आवेदन देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है।