
रिपोर्ट – मो0 सदरे आलम
सिल्क टीवी सहरसा : दिल्ली से सहरसा आ रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को फनगो रेलवे स्टेशन के बाहर सलखुआ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान ब्रह्मदेव शाह के पुत्र मिठ्ठू कुमार के रूप में हुई है। जो सलखुआ बाजार का रहने वाला बताया जा रहा है। गुरुवार को गरीब रथ एक्सप्रेस से तस्कर के साथ पुलिस ने सात बैग एवं एक ट्राली से 128 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। दरअसल सहरसा-मानसी रेलखंड के फनगो हॉल्ट स्थित कचौत गाँव के समीप गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन को वैक्यूम कर शराब से भरा बैग व ट्रॉली उतार कर तस्कर ले जा रहा था जिसकी भनक सलखुआ थाने की पुलिस को लग गई, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 96 लीटर शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है गिरफ्तार युवक के द्वारा सलखुआ प्रखंड के ग्रामीण इलाके में तस्करी के लिए शराब लाया गया था।