
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर नगर निगम में वित्तीय अनियमितता को लेकर पार्षद एकता मंच के बैनर तले सोमवार को एक दिवसीय धरना दिया गया। वहीं पार्षदों का समर्थन राजनीतिक दल के नेता और कार्यकर्ताओं ने भी किया।

इस दौरान पार्षद एकता मंच के संयोजक संजय सिन्हा, वार्ड नंबर 32 के पार्षद हंसल सिंह, गोविंद बनर्जी, मो. मेराज, असगर अली, संजय तांती समेत कई पार्षद प्रतिनिधियों ने निगम में हो रहे घोटाले को लेकर जमकर नारेबाजी की। साथ ही मेयर सीमा साहा से इस्तीफा देने की मांग की।

पार्षद ने कहा कि मेयर, नगर आयुक्त और कुछ कर्मियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। जिसके विरोध में वे लोग हाई कोर्ट तक जाएंगे। धरना पर बैठे पार्षदों ने कहा कि नगर निगम में लूट की छूट नहीं होने देंगे।

हालांकि कुछ पार्षदों ने निगम परिसर में चल रहे धरना प्रदर्शन से अपनी दूरी बनाकर रखी।