रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : खरीक प्रखंड के ग्राम पंचायत अकीदत्तपुर पूर्वी क्षेत्र संख्या 16 से पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी मज हरुल हक चुनाव जीत गए हैं। वहीं पूर्व सैनिक मज हरुल हक के विजय घोषित होने के बाद घर परिवार और समाज में खुशी की लहर देखी जा रही है। मज हरुल ने बताया कि पंचातय चुनाव में उन्हें कुल 870 वोट मिले हैं।

जबकि उनके ही प्रतिद्वंदी बलराम मंडल को 792 वोट आया। वहीं पंचायत समिति सदस्य पद पर विजय होने के बाद भूतपूर्व सैनिक मज हरुल हक ने क्षेत्र की जनता का आभार जताया। साथ ही कहा कि जनता ने उन्हें जिस उद्देश्य के लिए आशीर्वाद और अपना समर्थन दिया है, उसे वह पूरा करने का प्रयास करेंगे। एक सवाल के जवाब में विजय प्रत्याशी ने गांव के लोगों पर उम्मीद जताते हुए कहा कि उनके कार्य में अकीदत्तपुर की जनता भी भरपूर सहयोग करेगी।