रिपोर्ट- ईशु राज
सिल्क टीवी/भागलपुर(बिहार): भागलपुर जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह एवं उपाध्यक्ष प्रणव कुमार ने आज जिला परिषद कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान कई पदाधिकारियों व पार्षदों ने उन्हें बुके देकर उनका स्वागत किया।

वहीं जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार ने शाहकुंड प्रखंड की जनता एवं जिले के 31सो जिला परिषद सदस्यों का आभार प्रकट किया साथ ही जिलाधिकारी, डीडीसी, उप विकास आयुक्त, समूह कार्यपालक पदाधिकारी, डीआरडीए के निदेशक एवं सभी अनुमंडल के पदाधिकारियों के साथ गलपुर वासियों को भी धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में जो भी कार्य अधूरा रहा है उसे जल्द पूरा किया जाएगा।