रिपोर्ट- इशू राज
सिल्क टीवी/ भागलपुर(बिहार): भागलपुर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र स्थित ज्योति विहार कॉलोनी में बुधवार की शाम माईनिंग इंस्पेक्टर द्वारा वाहन जांच करने के क्रम में स्थानीय लोगों के साथ हाथापाई की घटना सामने आई है, वहीं मामले को लेकर खान निरीक्षक महेश सिंह ने बताया की वह ड्यूटी के लिए मिर्जाचौकी चेकपोस्ट की ओर जा रहे थे, की जीरोमाइल स्थित ज्योति विहार कॉलोनी के समीप एक ओवरलोडेड ट्रैक्टर को रोका|

जहां ट्रैक्टर के ड्राइवर ने खान निरीक्षक से वाहन मालिक के आने की बात कही, जिसके बाद वाहन मालिक अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंचे, जहां वाहन का चालान काटने पर वाहन मालिक समेत उनके सभी साथी खान निरीक्षक से हाथापाई करने लगे,खान निरीक्षक के मुताबिक ट्रेक्टर का मालिक और उनके साथी गुलशन राज, पिंकू कुमार, चंदन यादव, नीरज शाह के आलावा कुछ अज्ञात लोग उनसे मारपीट करने शमिल है,और इससे पूर्व भी इनसभी पर गाड़ी का चालान काटने के क्रम में बदसुलुखी करने पर बरारी थाने में केस दर्ज किया गया है।

वहीं इस घटना में खान निरीक्षक का ड्राईवर गुड्डू गंभीर रुप से घायल हो गया है , इधर घटना की जानकारी मिलते ही जीरोमाइल थाना प्रभारी राकेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को मायागंज अस्पताल में दाखिल कराया, फिलहाल पुलिस ने माइनिंग ऑफिसर के बयान पर उनके साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।