
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : स्वतंत्रता दिवस को लेकर भागलपुर ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वहीं चेकिंग के दौरान डिक्शन मोड़ के समीप मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक को पुलिस ने जब बिना हेलमेट के रोका तो उसने आग बबूला होकर खुद को डीएम के गाड़ी का चालक बताया। इस दौरान युवक ने ट्रैफिक पुलिस के जवान के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए थप्पड़ जड़ दिया। वहीं पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से गांजा भी बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक शाहजंगी पंचायत के मुखिया शबाना खातून का पुत्र मोहम्मद तौफीक है। तौफीक पूर्व में भी शाहजंगी पंचायत के ही वार्ड सदस्य की पुत्री को कोचिंग जाने के दौरान छेड़छाड़ एवं जबरन शादी करने के आरोप में जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।