
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर नगर निगम वार्ड संख्या 26 के सुरखीकल मोहल्ले में एक बार फिर बड़ी संख्या में सूअरों के मरने का सिलसिला जारी है। पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार ने बताया कि अब तक 100 से अधिक सुअरों की मौत हो चुकी है।

हालांकि निगम प्रशासन की ओर से जेसीबी से गड्ढा कराकर सूअरों को दफनाया जा रहा है। वहीं पार्षद प्रतिनिधि ने डीएम, नगर आयुक्त और जिला पशुपालन पदाधिकारी को इसकी सूचना दी है। संजय तांती ने बताया कि दो साल पहले भी वार्ड 26 में बड़ी संख्या में सूअरों की मौत हुई थी।

तब पशुपालन विभाग की ओर से मृत सुअरों का पोस्टमार्टम कराया गया था। इसके बाद बीमारी की रोकथाम के लिए सूअर पालकों को दवाई दी गई थी। पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि पिछ्ले कई दिनों सूअर मर रहें हैं। जिस कारण वार्ड में महामारी फैलने का डर है। लेकिन जिला प्रशासन की ओर से इस पर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है।