रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर समाहरणालय में डीएम के जनता दरबार में शुक्रवार को कई शिकायतें आयीं। इसमें अधिकतर मामले दाखिल खारिज, भूमि विवाद, नगर निगम के विभिन्न वार्डों की समस्या और जन हित से जुड़े थे। वहीं एक मामला वार्ड नंबर 43 की पार्षद अरसदी बेगम और पार्षद प्रतिनिधि मो. सोनू खुद लेकर पहुंचे

। जनता दरबार में पार्षद ने अपर समाहर्ता राजेश झा राजा को आवदेन देकर पेयजल आपूर्ति परियोजना के तहत चिन्हित स्थल पर ही स्टेट बोरिंग करवाने की गुहार लगाई। पार्षद ने बताया कि उनके वार्ड में स्टेट बोरिंग नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि नगर निगम अमीन के द्वारा स्थल को चिन्हित भी किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिहार सरकार की जमीन को निजी संपत्ति बता कर बोरिंग के कार्य में बाधा डाल रहे हैं। जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद सोनू ने बताया कि हम लोगों ने डीएम के जनता दरबार में सभी साक्ष्य के साथ संयुक्त आवेदन देकर स्थल निरीक्षण करने की मांग की है। ताकि बोरिंग होने से वार्ड की जनता को शुद्ध पेयजल मिल सके।