
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के शहरी इलाकों में चल रहे पाइप लाइन का कार्य बिहार राज्य की कंपनी बुडको द्वारा कराया जा रहा है। जिसे एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा फंडिंग दी जा रही है।

वहीं बुडको एजेंसी की ओर से पाइप लाइन बिछाने के लिए शहर में जगह-जगह गड्ढे खोद दिए गए हैं और काम खत्म होने के बाद मलबे को उसी तरह छोड़ दिया जा रहा है। इस कारण आए दिन लोगों को परेशनी का सामना भी करना पड़ रहा है। वहीं वार्ड नंबर 40 की सूरत बुडको ने पुरी तरह बिगाड़ दी है।

सबसे बुरा हाल हुसैनपुर के गरीब उल्लाह लेन का है। यहां पाइप लाइन बिछाने के नाम पर जगह जगह गड्ढे कर दिए गए। जिस कारण गली में जल निकासी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।

वार्ड नंबर 40 के समाजसेवी वसीम खान उर्फ लल्लू ने बताया कि पूर्व में उन्होंने राबीस गिराकर सड़क को चलने लायक बनाया था लेकिन कंपनी ने गड्ढे कर सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। वहीं समस्या से परेशान लोगों ने कहा कि वार्ड पार्षद सिर्फ वोट मांगने आते हैं। उन्हें आम जनों की समस्या से कोई लेना देना नहीं है।

इस दौरान वार्ड पार्षद की कार्यप्रणाली को लेकर हुसैनपुर की जनता में काफी आक्रोश देखा गया। गरीब उल्लाह लेन के वाशिंदों ने कहा कि एक घर का पानी दूसरे के घरों में घुस रहा है, चलना फिरना मुश्किल हो गया है, लेकिन जनप्रतिनिधियों को इससे कोई मतलब ही नहीं है।