
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 34 में रविवार को शिविर लगाकर लोगों का ई. कार्ड बनाया गया।

नि:शुल्क शिविर का आयोजन भीखनपुर के समाजसेवी साहिल शेख उर्फ टीपू और भावी वार्ड पार्षद प्रत्याशी मोदैय्यरा खानम की ओर से किया गया था।

जिसमें सैकड़ों लोगों का ई. श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन और पीएमजी दिशा के लिए ऑनलाइन अप्लाई करवाया गया।

शिविर में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। जबकि कुछ बुजुर्गों का ई. कॉर्ड डोर टू डोर जाकर भी बनाया गया। वहीं वार्ड नंबर 34 के समाजसेवी साहिल शेख उर्फ टीपू ने कहा कि पिछ्ले कई दिनों से शिविर लगाकर लोगों को नि:शुल्क सेवा दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में वार्ड में नि:शुल्क स्वास्थ शिविर भी लगाया जाएगा।