
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : नवगछिया में आरपीएफ की टीम ने शनिवार की रात आम्बेडकर नगर एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर 935 कछुए बरामद किए हैं। साथ ही पांच महिला समेत आठ तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर में गोनर कुमार बिहार के पूर्णिया का रहने वाला है। जबकि अमर कुमार, शिवा कुमार, लीजा, शान्ति, कुसुमा, समेत अन्य तस्कर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले बताये गए।

वहीं इसको लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी। जिसके बाद नवगछिया वन विभाग को सूचित किया। रात के 11 बजकर 23 मिनट पर आम्बेडकर नगर एक्सप्रेस ट्रेन नवगछिया स्टेशन पहुंची। और ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही आरपीएफ नवगछिया और वन विभाग की टीम के साथ आरपीएफ इस्पेक्टर ने छापेमारी को अंजाम दिया। बताया गया कि तस्करों ने बोरी में कछुए को अलग-अलग बोगी में छुपा कर रखा था। छापेमारी के दौरान नवगछिया स्टेशन पर करीब 16 मिनट तक गाड़ी रुकी रही। इधर पूछताछ के दौरान पता चला कि इन कछुओं को बंगाल के रास्ते विदेश भेजने की तैयारी थी। वहीं वन विभाग ने जब्त कछुओं की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार और वन विभाग के रैंजर बीके सिंंह ने प्रेसवार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी।