रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : बिहार खाद सुरक्षा आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल गुरुवार को भागलपुर सर्किट हाउस पहुंचे, जहां भागलपुर जदयू जिला अध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष उदयकांत मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष सह महानगर संगठन प्रभारी ओम भास्कर समेत कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

वहीं इस दौरान बिहार खाद सुरक्षा आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही, खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का मेगा प्रोजेक्ट वन नेशन वन राशन कार्ड को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बिहार है, जहां लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चलाई जाने वाली केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं को लागू कर उसका लाभ आम लोगों तक पहुंचा कर बिहार को देश का मॉडल राज्य बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर आने पर जीविका के माध्यम से 33 लाख नए राशन कार्ड राज्य में बनाए गए, जिसका सकारात्मक लाभ बिहारवासियों को महामारी काल में मिला। इसके अलावा एमडीएम, आईसीडीएस, पोषाहार, और लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने की अद्धतन स्थिति की जानकारी लेने की भी बात कही। मौके पर कुणाल सिंह, रजनीश मिश्रा, चिंटू दत्ता, विवेकानंद गुप्ता, राकेश यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।