लो वोल्टेज की समस्या से बिजली उपभोक्ता परेशान, अधिकारी बने लापरवाह

रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी भागलपुर : भीषण गर्मी और तपती धूप के थपेड़ों से एक ओर लोग काफी परेशान है, तो दूसरी ओर राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल में बढ़ोतरी करने के बावजूद कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति नहीं होना, अपने में ही एक बड़ा सवाल है. बता दें की बिजली सरकारी होने के बाद भी जिले में विद्युत विभाग चरमराया हुआ है. इसी को लेकर मंगलवार को भागलपुर के बरारी स्थित विद्युत कार्यालय में सिकंदरपुर के वॉर्ड संख्या 45 के कई उपभोक्ता बिजली की समस्या को लेकर बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे। जहां अपनी इस समस्या को लेकर अंबुज कुमार ने बताया कि कई वर्षों से इलाके में सिंगल फेज की बिजली सप्लाई की जा रही है। जिसके कारण अधिक लोड होने से हमेशा लो वोल्टेज की समस्या से इलाके के लोगों को कई समस्याएं झेलनी पड़ती है। लेकिन 2016 में लिखित आवेदन देने के बावजूद अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं और जांच को लेकर टालमटोल करते है। उन्होंने कहा कि पांच वर्षों से आवेदन दे रहे हैं लेकिन बावजूद इसके अधीक्षण अभियंता लॉकडॉउन हवाला देकर पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि इतने दिन होने बावजूद मामले में विभागीय स्तर से व्यवस्था सुचारु नहीं करने से अब विभाग और प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करते हुए धरना दिया जाएगा। मौके पर वार्ड 45 के कई उपभोक्ता मौजूद थे।