
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : महानगर युवा लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से भागलपुर के पटेल चौक पर लोजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस समेत पार्टी के पांचों सांसद का पुतला दहन किया गया। इस दौरान महानगर युवा लोजपा के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संस्थापक और सुप्रीमों दिवंगत रामविलास पासवान द्वारा राष्ट्रिय अध्यक्ष बनाए गए जमुई सांसद चिराग पासवान के समर्थन में नारेबाजी करते हुए पशुपति पारस, सूरजभान सिंह, प्रिंस राज समेत पर बागी सांसदों पर स्वार्थी होने का आरोप लगाया। महानगर युवा लोजपा के अध्यक्ष सौरव तिवारी के नेतृत्व में किये गए पुतला दहन कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने पशुपति पारस के खिलाफ जमकर नारेबाजी और पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने के साथ भतीजे चिराग पासवान के पीठ पीछे साजिश कर खंजर मारने का आरोप लगाया। सौरव तिवारी ने कहा कि जो व्यक्ति अपने भतीजा का नहीं हुआ वो पार्टी कार्यकर्ताओं का कैसे हो सकता है। मौके पर सचिन पासवान, मंजीत सिंह कुशवाहा, मुकेश सिंह, आशीष कुमार, प्रिंस तिवारी, प्रेम पासवान, केशव झा, जैकी समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।