
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :जीवन जागृति सोसायटी ने छठ पूजा के मद्देनजर और और आम दिनों में भी लोगों को डूबने से बचाव के लिए फाइबर का सेफ्टी ट्यूब बरारी पुल घाट पर लगाया है। सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने इसे बरारी पुल घाट के समीप एक दुकान पर रखा है।

साथ ही सेफ्टी ट्यूब के देखरेख की जिम्मेदारी मुकेश सहनी को सौंपी है। डॉ. अजय सिंह ने कहा कि यहाँ सालों भर लोग दूर दूर से स्नान करने आते हैं और उनके डूबने की संभावना रहती है। कई बार लोग डूबते भी हैं। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व सोसायटी के द्वारा पुल घाट पर साधारण रबर की ट्यूब और रस्सी रखी गई थी, जिसे डूबते ब्यक्ति के तरफ फेंका जाता था।

डॉक्टर अजय ने बताया कि इस उपकरण की सहायता से करीब 50 लोगों की जान बचाई गई थी। लेकिन रख रखाव की समस्या उत्पन्न होने के कारण अब फाइबर का ट्यूब दिया गया है। जिसमे वर्षो तक खराबी नहीं आएगी। बताया कि मुकेश सहनी जो जीवन जागृति के सुरक्षा मित्र हैं और लगातार अपनी सेवा दे रहा हैं। इस अवसर पर अखिलेश, मृत्युंजय कुमार और संस्था सदस्य मौजूद थे।