रिपोर्ट- इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर : भागलपुर के उर्दू बाजार स्थित गुप्ता लॉज से एक छात्र के आत्महत्या की खबर सामने आई है। मृत युवक की पहचान कहलगांव कलगीगंज निवासी धर्मदेव तांती के 17 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है। वही मामले को लेकर मृतक के पिता धर्मदेव तांती ने बताया कि नीतीश बीते वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर भागलपुर के सराय चौक स्थित प्राइवेट लॉज में रहकर पार्ट वन की पढ़ाई कर रहा था।

परिजनों के मुताबिक नीतीश एक साफ छबि का लड़का था और वह पढ़ाई में भी अच्छा था। वहीं सोमवार की घटना को लेकर मृतक के पिता ने बताया की नीतीश हाल ही में दशहरा की छुट्टी मनाकर वापस आया था और शनिवार को उसकी अपने परिजनों से बात भी हुई थी, मृतक के पिता धर्मदेव ताती के मुताबिक हॉस्टल के अन्य छात्र छुट्टी मनाकर वापस लौटे तो नीतिश के कमरे से काफी तेज़ बदबू आने पर छात्रों ने इसकी जानकारी लॉज मालिक को दिया।

जिसके बाद लॉज के मालिक ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो नीतीश का शव फंदे से लटका हुआ पाया, लॉज के मालिक ने नीतीश के मौत की खबर परिजनों को दिया जिसकी जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, वही घटना की सूचना मिलने पर ततारपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना में मृतक नीतीश का एक पैर जला हुआ भी है जिसकी पुलिस तहकीकात करने में जुट गयी है।