लॉकडाउन में ऑटो टैक्सी चालकों से पुलिस करती है अवैध वसूली, सरकार से की वैकल्पिक व्यवस्था कराने की मांग

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर, बिहार
कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा राज्य भर में लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन लोगों की सुविधा के लिए ट्रेन और हवाई सेवा को बंद नहीं किया गया है। बड़ी समस्या यह है कि दूसरे राज्यों या जिलें से अपने घर आनेवाले यात्रियों को स्टेशन से घर जाने के लिए सरकार या जिला प्रशासन की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे न सिर्फ यात्रियों को परेशानी होती है, बल्कि इसका खामियाजा तमाम ऑटो, टैक्सी और छोटे वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल भागलपुर स्टेशन परिसर समेत विभिन्न इलाकों में चलने वाले को लॉक डाउन के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि यात्रियों को भी गंतव्य तक जाना चुनौती बन जाती है। बता दें कि एक ओर जहां पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी है, वहीं ई रिक्शा, ऑटो और टैक्सी चालक की ओर से अक्सर पुलिस प्रशासन द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत भी आती रहती है। इसको लेकर कई ऑटो चालकों ने सरकार और जिला प्रशासन से स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए आवागमन का साधन मुहैया कराने की मांग की। साथ ही पुलिस पर भी सवारी को ले जाने के क्रम में परेशान करने और अवैध वसूली करने का आरोप लगाया। इसके अलावा चालकों ने कहा कि पैसेंजर के द्वारा टिकट दिखाने के बाद भी पुलिस जाने से रोकती है और बेवजह फाइन काटने का भय दिखाकर अवैध वसूली भी करती है।