
रिपोर्ट -मो0 सदरे आलम
सिल्क टीवी/सहरसा(बिहार) : सहरसा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जहां लूट छिनतई करने वाले गिरोह के तीन कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके पास से लूट की चालीस हज़ार रुपए सहित कई अवेध हथियार बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताई बीते दिनों उड़ान एक्सप्रेश के डिलीवरी ब्याय से एक लाख तीस हज़ार रूपए की लूटपाट की गई थीं जिसका लिखित आवेदन दिया गया था आवेदन के आधार पर लगातार छापेमारी की गई छापेमारी में तीन अपराधियो को दो देशी कट्टा, तीन कारतूस, लूट की दो मोटरसाइकिल , लूट की चालीस हज़ार रुपया के साथ तीन अपराधियो को गिरफ्तार किया जिनपर जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है।