
रिपोर्ट – मो0 सदरे आलम
सिल्क टीवी सहरसा : सहरसा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां 24 घंटे के अंदर लूट कांड मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। दरअसल सिमरी बख्तियारपुर सहरसा मुख्य मार्ग के सुलिंदाबाद रोड में अज्ञात अपराधी एक बोलेरो पिकअप वाहन पर फायरिंग कर लाखों रुपये लूटने के बाद फरार हो गए थे। इस संबंध में पीड़ित द्वारा सदर थाना में लिखित आवेदन देकर पैसे की बरामदगी और अपराधियों पर करवाई करने की मांग की गई थी। सहरसा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी और 24 घंटे के अंदर तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लुटेरे के पास से तकरीबन 10 लाख 5 हजार 710 रूपये सहित लूट में प्रयुक्त एक पल्सर बाइक को भी पुलिस ने जप्त कर लिया। वहीं पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एक बोलेरो पिकअप वाहन से अपराधियों द्वारा लाखो रूपए के लूट की घटना की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस अधीक्षक ने आम जनों से भी अपील करते हुए कहा कि अगर आप कोई बड़ी रकम लेकर जा रहे हैं, तो इसकी जानकारी पुलिस को जरूर दें, ताकि उस इलाके में पुलिस गश्ती बढ़ाइ जा सके, और पुलिस के सुरक्षा में आपको गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा सके ।