
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र सिकंदरपुर में गुरुवार की अहले सुबह डॉ दम्पत्ति को बंधक बनाकर हथियार से लैस बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशों ने लूट की वारदात में असफल होने पर डॉ राकेश रंजन सिन्हा पर चाकू ओर पिस्टल के बट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वही लूट पाट की साड़ी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले को लेकर डॉ राकेश रंजन सिन्हा ने बताया कि वह सोए हुए थे, तभी रात लगभग 2 बजे चार अपराधी छत के रास्ते घर के अंदर घुस गए और पती पत्नी के साथ मारपीट करने लगे। डॉ ने बताया कि बदमाशों के साथ करीब दस मिनट तक झड़प हुई, जिसके बाद बदमाशो ने उसे बांधने का प्रयास किया। लेकिन वह खुद को बदमाशो के चंगुल से बचाते हुए दूसरे कमरे की ओर चले गए और पड़ोस में रहने वालों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद चारो अपराधी कमरे में रखे तीन मोबाइल लेकर फरार हो गए । भागने के दौरान बदमाशो का पिस्टल पड़ोस की छत पर गिर गया। डरे सहमे डॉ दम्पत्ति ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। वहीं सूचना मिलते ही मोजाहिदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना के संबंध में पीड़ित दम्पति से जानकारी ली। इस दौरान मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने घर में लगे CCTV फुटेज को खंगाला, और वारदात में शामिल अपराधियों पहचान जल्द कर लेने की बात कही।