रिपोर्ट- संजीव कुमार
सिल्क टीवी/सुल्तानगंज : भागलपुर शाहकुंड थाना क्षेत्र के धनुबाबा स्थान के कपसौना रोड के समीप एक 35 वर्षीय युवक का लावारिस अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान है तथा सर के पिछले हिस्से में गोली मारी गई है| सर का अगला हिस्सा चिरते हुए गोली आर पार हो गई है।कयास लगाया जा रहा है कि युवक की कही और हत्या कर शव को सुनसान जगह फेंक दिया गया । सोमबार की साम ग्रामीण ने लावारिस अवस्था में शव देखा और स्थानीय थाना शाहकुंड को इसकी सूचना दी।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौक़े पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।