
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा/ईशु राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : अपने भागलपुर दौरे पर पहुंचे पर्यावरण वन एवम् जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज सिंह बबलू ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार समेत भागलपुर में विभाग द्वारा चल रही योजनाओं की जानकारी दी। मंत्री नीरज सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा कई पहल की गई है, जिसमें ईंट भट्टा से होनेवाले प्रदूषण को दूर करने और एनटीपीसी की राख से ईंट बनाएं जाने की तैयारी तेजी से की जा रही है।

मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने लाल ईंट को बंद करने का निर्देश दिया है, और इससे कंस्ट्रक्शन कार्य में लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए भी प्रयास जारी है। जबकि covid महामारी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे है, जिससे लोगों की सुरक्षा के साथ विकास कार्य भी तेजी से किया जा सके।

इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी मंत्री ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया। इसके पूर्व पर्यावरण मंत्री ने एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ बैठक भी की । मौके पर महापौर सीमा साहा, जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार, भाजपा नेता संतोष कुमार एवं एनटीपीसी के कई आधिकारी मौजूद रहे।