लापता युवक के परिजन ने थाना में दिया आवेदन, नहीं मिला न्याय तो एसएसपी कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चमेलीचक नया टोला निवासी मोहम्मद हिकमत अली और उनकी पत्नी ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपने लापता बेटे की सलामती को लेकर न्याय के लिए गुहार लगायी है। इसको लेकर हिकमत अली ने बताया कि उनके पुत्र मोहम्मद रमजानी की शादी कई वर्षों पूर्व सदरूद्दीन चक निवासी मोहम्मद आफताब की पुत्री से हुई थी, लेकिन पिछले कुछ माह से किसी बात को लेकर मो रमजानी और उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा था, और पिछले कुछ दिनों से वह लापता है। एसएसपी को दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया कि रमजानी के ससुराल से उसे खाने पर बुलाया गया था, जिसके बाद वो अपने घरवालों को बता कर ससुराल गया था। लेकिन उसके बाद से रमजानी वापस घर नहीं आया है। वहीं पीड़ित पक्ष की माने तो हबीबपुर थाना में आवेदन देकर न्याय के लिए गुहार लगाने के बावजूद हबीबपुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद बेटे की तलाश में पीड़ित दंपत्ति एसएसपी निताशा गुड़िया को आवेदन दिया।
आपको बता दें कि रमजानी अपने बूढ़े माता पिता का एकमात्र सहारा है, जो पुरे परिवार का भरण पोषण करता है, लेकिन अब उसके लापता होने के बाद उन दोनों की आर्थिक और मानसिक स्थिति बदतर होती जा रही है।