
रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी भागलपुर : भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र से एक युवक के गुमशुदा होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर गुमशुदा युवक के पिता अवधेश पोद्दार ने बताया कि उनका 19 वर्षीय पुत्र आशुतोष पोद्दार अपनी मां का ऑपरेशन कराने बीते 25 जून को मोटरसाइकिल से बाहर गया था, लेकिन उसके बाद से वह अब तक घर नहीं लौटा। अवधेश पोद्दार ने कहा कि पहले उन्होंने अपने रिश्तेदारों के यहां आशुतोष के बारे में जानकारी ली, पर कुछ पता नहीं चलने पर उन्होंने 1 जुलाई 2021 को आशुतोष के गुमशुदगी रिपोर्ट इशाकचक थाना में दर्ज कराया। साथ ही पीड़ित परिवार का कहना है कि काफी खोजबीन करने पर पुलिस ने विक्रमशिला सेतु से आशुतोष के की मोटरसाइकिल तो बरामद किया, लेकिन अबतक लापता आशुतोष का कुछ भी पता नहीं चल सका है। वहीं इस मामले को लेकर आशुतोष के पिता अवधेश पोद्दार मदद की गुहार लिए भागलपुर नगर विधायक अजीत शर्मा के पास पहुंचे, जिसके बाद विधायक ने डीआईजी सुजीत कुमार को पत्र लिखकर इस मामले की त्वरित जांच कराने और आशुतोष की बरामदगी की मांग की। हालांकि परिजनों की माने तो पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। साथ ही अवधेश पोद्दार ने इस मामले में अपने बड़े बेटे मनीष पोद्दार के साले दीपक पोद्दार द्वारा उनके पुत्र आशुतोष को गायब करवाने की भी आशंका जाहिर करते हुए प्रशासन से इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। इधर बेटे के घर नहीं लौटने और उसकी कोई खबर नहीं मिलने से परिजनों का काफी बुरा हाल है, परिवार उसकी तलाश में दर दर भटकने को मजबूर है।