लाखों की ठगी करने वाली महिला को दिल्ली पुलिस ने भागलपुर से किया गिरफ्तार, ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसीविर इंजेक्शन के नाम पर की ठगी

रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी, भागलपुर : दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसीविर इंजेक्शन के नाम पर लाखों की ठगी करने वाली एक महिला को दिल्ली पुलिस ने भागलपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला सरिता देवी जिले के घोघा थाना क्षेत्र के रहने वाली है. आरोपी महिला को आज व्यवहार कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद दिल्ली पुलिस उसे अपने साथ लेकर चली गयी. जानकारी के मुताबिक, महिला ने दिल्ली में कोविड मरीज को ऑक्सीजन और रेमडेसीविर उपलब्ध कराने के नाम पर लाखों की ठगी की है. इस मामले में मरीज के करीब 19 परिजनों ने महिला पर दिल्ली में एफआईआर दर्ज कराया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने शनिवार की दोपहर घोघा निवासी सरिता देवी को गिरफ्तार कर लिया, बताया जा रहा है कि मामले के मास्टरमाइंड रोशन सिंह रेलवे के ठेकेदार के साथ मुंशी का काम दिल्ली में करता था. वहीं सरिता देवी के भाई गुड्डू कुमार भी मजदूरी करता था. जहाँ रोशन ने गुड्डू को रेलवे में जॉब लगाने का ऑफर दिया और खाता खुलवाने को भी कहा। रोशन के प्रलोभन में गुड्डू आ गया और उन्होंने सरिता देवी का घोघा में खाता खुलवाया. उस खाते का सारा डिटेल्स रोशन सिंह अपने पास रखा और ठगी के लिए कोविड मरीजों से करीब 90 लाख रुपए की ठगी की है. रोशन सिंह ने कहलगांव और घोघा में करीब 21 महिलाओं का खाता एचडीएफसी, कैनरा और यूनियन बैंक में खुलवाया है और उसका वह गलत फायदा उठा रहा है.