लाइब्रेरियन की बहाली को लेकर नई रणनीति पर चर्चा

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के भूतनाथ मंदिर प्रांगण में ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन एसोसिएशन भागलपुर जिला इकाई की बैठक रविवार को जिला प्रभारी राजकुमार राजा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों ने कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का स्वागत करते हुए लाइब्रेरियन की बहाली को लेकर नई रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान सभी सदस्यों को ट्विटर इस्तेमाल करने के लिए पूर्णिया के जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही एसोसिएशन का विस्तार करते हुए नए लोगों को मनोनीत भी किया गया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सौरभ सुमन ने इकाई का विस्तार करते हुए नई कमिटी में आशीष कुमार को जिला सचिव, सौरव झा को सह सचिव, सर्वानंद सिंह को सोशल मीडिया प्रभारी, अनुराधा कुमारी को जिला महिला प्रभारी और पल्लवी को महिला प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया । वहीं जिला उपाध्यक्ष डॉ शिप्रा भारती ने सभी सदस्यों को अपना लक्ष्य पूरा होने तक प्रयास जारी रखने की बात कही। मौके पर हरेराम कुशवाहा, कविता कुमारी, शुभम कुमार, ममता कुमारी समेत कई लोग मौजूद रहे।