रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : भागलपुर एनएच 80 बायपास स्थित बाबा का ढाबा लाइन होटल में बीते माह पिस्टल लहराकर हुए लूट कांड मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए वारदात में शामिल चार बदमाशों गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी। वही मामले को लेकर एसपी सिटी ने बताया की बीते माह मध्य रात्री एक बजे के करीब एक बाइक और स्कूटी पर सवार होकर पांच बदमाशों ने हथियार का भय दिखा कर बाईपास स्थित बाबा का ढाबा के मालिक से हजारों रुपए लूट लिए, जिसका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उन्होंने कहा कि तकनीकी अनुसंधान के तहत मामले में शामिल आरोपी मो. नसर को गोड्डा स्थित बसरत गंज पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया।

जिसके बाद उसकी निशानदेही पर मामले में शामिल अन्य आरोपी मो. दानिश उर्फ मोनू के अलावा मो. गुलनवाज आलम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पल्सर मोटरसाइकिल और और एक स्कूटी के अलावा तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया है। सिटी एसपी ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी निताशा गुड़िया के निर्देशानुसार एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश चौधरी, बबरगंज ओपी प्रभारी पवन कुमार सिंह, और तकनीकी शाखा से बच्चन राम के अलावा सिपाही चंदन कुमार और प्रदीप कुमार शामिल थे। वहीं इस घटना में शामिल फरार आरोपी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।