
रिपोर्ट -सुमित शर्मा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : जदयू नेता ललन सिंह को जनता दल यूनाइटेड का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं में ख़ुशी का माहौल है। इसको लेकर नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से जदयू नेता सह नूरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुमन कुमार सुधांशु उर्फ पप्पू मंडल ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ गाजे बाजे की धुन पर झूम कर खुशी का इजहार किया। इस दौरान आतिशबाज़ी कर सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और ललन सिंह को शुभकामनाए दी । साथ ही पार्टी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में नारेबाज़ी की। वहीं जदयू नेता पप्पू मंडल ने कहा कि ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्य्क्ष बनने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी खुशी का माहौल है और अब इनके दिशा निर्देशों पर काम कर सभी को एक नई शक्ति मिलेगी। मौके पर जिला महासचिव गुड्डू सिंह, जिला सचिव देव चौरसिया, प्रमोद सिन्हा समेत कई जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे।